आपने Paytm का नाम तो जरुर ही सुना होगा अथवा उपयोग भी किया होगा. इसका का उपयोग तो बहुत लोग करते है परंतु उन्हे इसके बारे में पूरी जानकारी नही है. ज्यादातर लोग इसका प्रयोग Recharge करने या money transfer मे ही करते है. लेकिन पेटीएम के और भी बहुत सारे features है, जिनके बारे मे आपको जरुर जाननी चाहिये. आप इन features के द्वारा online पैसे भी कमा सकते हैं. यहाँ आपको Paytm App की पूरी जानकारी मिलेगी. हम आपको यह भी बताएँगे कि Paytm क्या है और Paytm से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
2015 मे नोटबंदी के बाद Paytm बड़े पैमाने पर उभर कर सामने आया. उसके पहले बहुत कम लोग ही इस App के बारे मे जानते थे. अभी भी लोगो को इसके बारे मे बहुत कम बाते पता है. मै इसका प्रयोग करीब चार सालों से कर रहा हूँ. मैने इसका use करके बहुत सारे पैसे भी कमाए है. मुझे इसके के बारे मे 2016 मे पता चला जब मैंने IPL मे stadium और Vickets पर इसके Ads देखे. और तब से अबतक मै इस एप से लाखों का transaction कर चुका हूँ. जब भी मै इससे जुड़ी बाते लोगों को बताता हूँ तो उन्हे आश्चर्य होता है. तो मैंने सोचा कि क्यो ना आपको भी Paytm की पूरी जानकारी बताई जाए. ताकि आप अच्छी तरह से समझ सके कि Paytm se online पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Paytm के founder Vijay Shekhar Sharma हैं जोकि वर्तमान मे इसके CEO भी है. इसमे शुरूआती investment, Vijay Shekhar Sharma के द्वारा ही किया गया था जोकि 2 मिलियन डॉलर था. पेटीएम का parent company One97 Communication Limited है. इसका मुख्यालय Noida, India मे है.
जनवरी 2014 मे Paytm wallet launch किया गया. यह एक बटुये के जैसा है जिसपर पैसे जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर vertually pay कर सकते हैं. शुरु मे Indian Railway और Uber के लिए payment option मौजूद था. 2015 मे education fees, और electricity, gas इत्यादि के बिल भी accept होने लगे.
2016 मे movie ticket और flite ticket भी बुक होने लगे. इसी साल Paytm QR भी launch किया गया. साल 2017 में इस App के 100 मिलियन downloads पूरे हुए. ऐसा करने वाला यह इंडिया का पहला payment app था. इसी साल Paytm Payment Bank को भी launch किया गया.
2018 मे Become a Merchant feature आया. जिससे कोई भी Merchant (दुकानदार या व्यापारी) UPI और Cards से सीधे अपने बैंक खाते में payment accept कर सकता है. वो भी बिना किसी charge के.
2015 मे नोटबंदी के बाद Paytm बड़े पैमाने पर उभर कर सामने आया. उसके पहले बहुत कम लोग ही इस App के बारे मे जानते थे. अभी भी लोगो को इसके बारे मे बहुत कम बाते पता है. मै इसका प्रयोग करीब चार सालों से कर रहा हूँ. मैने इसका use करके बहुत सारे पैसे भी कमाए है. मुझे इसके के बारे मे 2016 मे पता चला जब मैंने IPL मे stadium और Vickets पर इसके Ads देखे. और तब से अबतक मै इस एप से लाखों का transaction कर चुका हूँ. जब भी मै इससे जुड़ी बाते लोगों को बताता हूँ तो उन्हे आश्चर्य होता है. तो मैंने सोचा कि क्यो ना आपको भी Paytm की पूरी जानकारी बताई जाए. ताकि आप अच्छी तरह से समझ सके कि Paytm se online पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Paytm क्या है? – what is Paytm in hindi?
Paytm का पूरा नाम Pay through mobile है जोकि एक e-commerce payment system और financial technology based company है. यह website और mobile App के रूप मे उपलब्ध है. जिसके सहायता से पैसों का आदान प्रदान किया जा सकता है. यह बिना किसी charge के wallet के उपयोग से instant money transfer की सेवा प्रदान करता है. पेटीएम के उपयोग हम बाद में जानेंगे. पहले इसके अब तक के सफर को जानते है.Paytm के CEO तथा Founder कौन है और इसकी शुरुआत कैसे हुई?
Paytm की शुरुआत करीब 10 साल पहले अगस्त 2010 में एक prepaid mobile तथा DTH recharge प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी. 2013 में Data card, postpaid mobile recharge और landline Bill payment को भी जोड़ा गया.Paytm के founder Vijay Shekhar Sharma हैं जोकि वर्तमान मे इसके CEO भी है. इसमे शुरूआती investment, Vijay Shekhar Sharma के द्वारा ही किया गया था जोकि 2 मिलियन डॉलर था. पेटीएम का parent company One97 Communication Limited है. इसका मुख्यालय Noida, India मे है.
जनवरी 2014 मे Paytm wallet launch किया गया. यह एक बटुये के जैसा है जिसपर पैसे जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर vertually pay कर सकते हैं. शुरु मे Indian Railway और Uber के लिए payment option मौजूद था. 2015 मे education fees, और electricity, gas इत्यादि के बिल भी accept होने लगे.
2016 मे movie ticket और flite ticket भी बुक होने लगे. इसी साल Paytm QR भी launch किया गया. साल 2017 में इस App के 100 मिलियन downloads पूरे हुए. ऐसा करने वाला यह इंडिया का पहला payment app था. इसी साल Paytm Payment Bank को भी launch किया गया.
2018 मे Become a Merchant feature आया. जिससे कोई भी Merchant (दुकानदार या व्यापारी) UPI और Cards से सीधे अपने बैंक खाते में payment accept कर सकता है. वो भी बिना किसी charge के.
Paytm App की पूरी जानकारी
Contents | Information |
---|---|
स्थापना | अगस्त 2010 |
Founder | Vijay Shekhar Sharma |
Owner | One97 Communication Limited |
जुड़े लोग | CEO & President CEO- Vijay Shekhar Sharma Vice president- Ajay Shekhar Sharma |
Products | Paytm Mall Paytm Payment Bank Paytm Money etc |
Services | Payment System Digital Wallets Mobile Payments Banking Online Shopping |
Share Holders | Vijay Shekhar Sharma Soft Bank Vision SAIF partners Alibaba group Berkshire Hathaway and others. |
मुख्यालय | B-121, sector-5, Noida, UP, India |
Users | 350 मिलियन |
Revenue | 500 मिलियन डॉलर |
URL | paytm.com |
सिर्फ google play store पर इस एप के 100 मिलियन से भी ज्यादा downloads हैं. और rating 4.4 का है जोकि काफी उम्दा रेटिंग है. इससे पेटीएम के विश्वसनीयता, पॉपुलरिटी और user friendly होने का पता लगा सकते हैं. यहाँ हम आपको Paytm की पूरी जानकारी डिटेल मे दे रहे है तो आप अंत तक जरुर पढ़े.
Paytm App Download कैसे करें?
Paytm एक App भी है और e-commerce online website भी है. आप एप download किये बिना Google या कोई अन्य search engine में paytm.com पर जाकर भी use कर सकते हैं. यह एप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. जिसे बहुत ही सरलता पूर्वक Google Play store तथा App Store से DOWNLOAD किया जा सकता है. से आप नीचे दिये लिंक पर click करके भी Download कर सकते हैं. PayTM में Account कैसे बनाए?
आइये मै आपको Paytm Account बनाना सिखाता हूँ. इसपर पर नया Account बनाने के लिए इन चीजों की जरुरत होती है.•Mobile Number
•Email address and password
•Date of Birth
How to create a new Paytm Account
1. सबसे पहले App Download करें और open करें. या paytm.com search करें.
2. इसे open करें.
3. अब ‘Creat a New Account’ पर tap करिये.
4. Mobile Number enter करें और email id and password भी enter कर ले.
5. उसके बाद ‘Creat a New Account’ पर click करें.
6. आपके Mobile No. पर OTP आयेगा उसे डालकर SUBMIT पर tap करना है.
7. First Name, Last Name और DOB डालकर ‘Creat Account’ को क्लिक करें.
8. अब आपका Paytm पर Account बन चुका है.
Paytm Login कैसे करें?
दो terms हैं – SignUp तथा Login. पहले इन्हे समझते हैं. SignUp का मतलब होता है नया अकाउंट बनाना. यानी अगर आप पहली बार कोई एप या सर्विसेज प्रयोग मे ला रहे है तो आपको Signup करना होता है.अगर आप कोई सर्विस पहले से ही use कर रहे हैं या कभी कर चुके हैं और किसी कारणवश उससे Logout कर गए हैं. तो दुबारा उस एप या सर्विस मे enter करने को Login कहते हैं.
Paytm में login करने के लिए आपको registered मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. उसके लिए ये steps के अनुसार जाएँ.
1. App Download और उसे Open करें.
2. Registered Mobile Number Enter करें
3. Password डाले और Login Securely पर tap करें.
4. अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो Help me Login पर click करें और उसके द्वारा बताए स्टेप्स का पालन करें.
Paytm के Features क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें?
शुरूआती दिनों मे पेटीएम का इस्तेमाल सिर्फ prepaid mobile और DTH recharge मे ही किया जाता था. परंतु जैसाकि मैंने उपर बताया समय साथ इसमें कई नय features जोड़े गए. अब यह बहुत सारे services देता है. इसके उपयोग का दायरा काफी बढ़ गया है. तो आइये बात करते है कि paytm के उपयोग क्या क्या है.Mobile Recharge – Aitel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL etc.
Paytm Account का use करके बहुत ही आसानी से mobile recharge कर सकते हैं. इसकी मदद से Airtel, idea, Vodafone, Jio, BSNL इत्यादि Telecome कंपनियों के mobile recharge की जा सकती है. Mobile recharge के लिए Paytm समय समय पर Discount और Cashback offer भी प्रदान करती है. जिससे आप अपने पैसे बचा सकते हैं या थोड़ा बहुत Earn भी कर सकते हैं.Paytm से mobile recharge कैसे करें.
पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ये प्रोसेस करनी होगी.• आपको अपना Paytm App या Account open करना है.
• Homepage पर मौजूद Recharge & Pay Bills पर Tap करना है.
• एक Popup खुलेगा वहाँ prepaid/postpaid पर click करें.
• नया page खुलेगा यहाँ prepaid या postpaid को choose करें और Mobile Number Enter करें. नंबर डालने के बाद proceed पर क्लिक करें.
• इसके बाद operator और state select करना पड़ सकता है.
• अब Amount डालने का option आयेगा. यहाँ पर आप Browse Plans पर क्लिक कर ले.
• आपको सभी latest plans और pack मिल जाएंगे. मनचाहा प्लान select कर लीजिए.
• Plan select करने के बाद proceed to recharge पर click करें. अगर आप Paytm Wallet से pay करना चाहते हैं तो Fast Forward को choose कर लें.
• अब आपके सामने special Deals for You का पेज खुलेगा. यहाँ से आप Deals या Cashback offer चुन सकते हैं. इसी पेज पर आपको Apply Promocode का option भी मिल जाएगा. अगर आपके पास कोई promocode या coupon code उपलब्ध हो तो उसे भी enter कर सकते हैं.
• Proceed to Pay पर click करें. अब आपके सामने payment options का पेज खुलेगा. यहाँ Paytm payment BankWallet, Bank account, Debit Card, Credit Card, BHIM UPI और Net Banking से Payment के option मिलेंगे.
• Payment Option चुनें और pay पर click करें. अगर आप Debit Card या Credit Card चुनेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा. उसे OTP डालकर pay पर क्लिक करें.
अब आपका Mobile Recharge हो चुका है.
Online Ticket Booking – Flite Ticket, Bus Ticket, Train Ticket, Hotel Booking.
Paytm से travel Ticket बुक करके आप पैसा और समय दोनों की ही बचत कर सकते हैं. इसके मदद से आप घर बैठे Train Ticket, Flite Ticket, Bus Ticket, Hotel आदि आसानी से बुक कर सकते हैं. Ticket Book करने में आपको Time-schedule या class चुनने के option मौजूद होते हैं. यहाँ पर आप Buses में Ac/Non-Ac, Trains में First Class(AC), Second Calss(Sleeper) या Third Class, Flite में economy class इत्यादि के चुनने के विकल्प मौजूद होते हैं. जिससे आप अपना मनपसंद Vehicles और Hotel Book कर सकते हैं. इसके लिए आपको Railway station, Bus Stand या Airport समय से पूर्व जाने की जरूरत नही होती है. इस प्रकार आपका समय बचता है.Promocodes के द्वारा Ticket Booking या Hotel Booking पर Discount/Cashback पा सकते हैं. इस पर आप के पैसों की भी बचत हो जाती है.
DTH recharge, Data Card recharge and Pstpaid Bill Payment
DTH या Mobile payment के लिए आपको मार्केट मे दौड़ने की कोई जरूरत नही है. अपने Paytm Account का के through ही DTH, Data Card Recharge या Postpaid Bill Payment कर सकते हैं. साथ ही Discount और Cashback से पैसे भी कमा सकते हैं.DTH Recharge : Tata Sky, Airtel DTH, Videocom D2H, DishTv इत्यादि का रिचार्ज भी कर सकते हैं. Paytm पर आपको DTH recharge offers और Plans भी मिल जाते हैं.
DTH Card Recharge : इससे Airtel Data Card, Vodafone Data Card, Jio, Idea, BSNL, MTNL, आदि के Data Card का भी Recharge किया जा सकता है. इसके लिए भी Cashback और Discount Offers उपलब्ध हैं.
इसी तरह आप Idea, Airtel, Jio, Vodafone इत्यादि के Data Card और Prepaid Bill Payment भी कर सकते हैं.
Online Bill Payment – Broadband/Landline, Electricity Bill, Piped Gas Bill, Water Bill
Postpaid Bill Payment: टेलीकॉम कंपनी Airtel, Vodafone, Jio, BSNL, Idea के postpaid Bill Payment भी Paytm के हेल्प से कर सकते हैं.Electricity Bill Payment: Paytm के through आप बिना Electricity office गए घर से ही अपने मोबाइल द्वारा Electricity Bill Payment कर सकते हैं. Electricity Bill Payment के लिए निम्न steps का पालन करें.
• App या Account खोले. और Recharge and Pay Bill पर Tap करें.
• Electricity Bill पर जाए
• अपना State select करें
• अपने Electricity Board को चुने
• आपका Consumer Number Enter करें
• उसके बाद Pay पर Click करके Debit Card, Credit Card, Net Banking, Paytm Wallet इत्यादि की सहायता से बिल का भुगतान करें.
Gas and Water Bill Payment – Paytm के द्वारा आप अपने municipal एरिया में Water Bill भी Pay कर सकते हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, गुजरात गैस लिमिटेड, अडानी गैस लिमिटेड, अवंतिका गैस लिमिटेड, बरोडरा गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र गैस लिमिटेड इत्यादि का गैस बिल भी भर सकते हैं.
Landline and Broadband Bill Payment – Airtel, BSNL, Hathway, Asiant Broadband, Alliance Broadband, Tata आदि के Landline and Broadband Bill Payment भी कर सकते हैं.
इसके सिवाय आपके पास Google Play Recharge, Book A Cylinder, Credit Card Payment, Insurance/LIC Premium, Loans repayment, EMI, Toll Tax, FASTag Recharge, Challan, Municipal Payment, Education Fees Payment, Apartment Rent, Data Card, Metro Card Recharge, CableTV और Donation देने के options भी मौजूद हैं.
Movie Ticket Booking, Online Shopping and Others
Paytm आपके Entertainment को भी साहूलियत करता है. Movie Ticket Booking के लिए आपको घंटों line मे लगने की जरूरत नहीं होती है. इससे टिकट बुक करने पर cashback भी प्राप्त होता है. आपका टाइम भी बचता है.इसके मदद से आप Online Shopping भी करते हैं. आपको बार बार मार्केट जाने नही जानी पड़ती है. Paytm के मदद से आप दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के वस्तुओं के लिए भी पे कर सकते हैं.
Paytm के कुछ और फीचर्स
• Bank Money Transfer• Mutual Fund Investment
• Paytm Gold, Insurance Premiums
• Mini Programs – Netmeds, E-Newspaper, Health Care, Food ordering, Transport and Travel, Utility and Services, and many more.
Note: Paytm के Features और Programs मे यथा समय बदलाव होते रहते हैं.
Paytm Wallet क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Paytm Wallet एक डिजिटल वॉलेट है, जिसे मोबाइल वॉलेट भी कह सकते हैं. यह एक Prepaid Wallet है, क्योंकि इसका उपयोग से पहले इसमें पैसे डालने पड़ते हैं. इसका उपयोग करके आप मोबाइल रिचार्ज, shopping, बिल पैमेंट, टिकट बुकिंग आदि कर सकते हैं. जिस तरह पॉकेट में बटुआ रखते हैं उसी प्रकार यह भी एक डिजिटल बटुआ है. जो हर आपके मोबाइल मे रहता है. यह App और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है.Paytm Wallet का इस्तेमाल करने के लिए मिनिमम KYC का होना जरूरी है. अन्यथा आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे.
Paytm KYC क्या है?
KYC का full form होता है Know Your Customer यानि अपने Customer को जानना. Financial क्षेत्रों में ये word बारहा प्रयोग में आता है. RBI guidline के अनुसार किसी भी डिजिटल वॉलेट का use करने के लिए Customer का identity verification होना जरूरी है. इसी ID वेरिफिकेशन को KYC कहते हैं. Paytm के संदर्भ में यह दो तरह से होता है.• Minimum KYC or Self KYC
• Full KYC
Minimum KYC – इस KYC के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है. सिर्फ अपने अपने App/Account मे जाना होता है. App में जाने के बाद passbook मे जाना है. अब आपको wallet पर Tap करना है. वहाँ आपसे Unique Identity से verify करने को कहा जाता है. UID के तौर पर आपके पास Passport, Voter ID, Driving Licence, NAREGA Job Card के options मिलेंगे. इनमे से कोई एक चुनें और उसका id नंबर डालकर वेरिफाई कर ले. अब आपका wallet enable हो जाएगा.
Minimum KYC पुरा होने के बाद आपको मिलते हैं जैसे-
• मोबाइल रिचार्ज, बिल पैमेंट आदि wallet द्वारा कर सकते हैं.
• किसी App/Website या शॉप पर ऑनलाइन पैमेंट कर सकते हैं.
• Wallet में 10000 हर महीने रख सकते हैं.
परंतु मिनिमम KYC से कुछ चीजों का फायदा नहीं मिल पाता है. जैसे-
• Wallet में 10000 से ज्यादा नही रख सकते जबकि Full KYC के बाद 100000 तक का अमाउंट रख पाएंगे.
• Paytm Payment Bank मे Account नही होता है यानी saving Account का लाभ नही मिल पाएगा.
• Wallet से अपने या दोस्तों के बैंक अकाउंट मे पैसे नही भेज सकते हैं.
इन सब चीजों का लाभ उठाने के लिए Full KYC करना जरूरी है.
Paytm Full KYC क्या है और कैसे होता है?
Paytm Full KYC Verification in Hindi – Full KYC के लिए आपको नजदीकी KYC Centre जाना पड़ता है. KYC Centre का पता लगाने के लिए Paytm के Nearby KYC Centre feature के जरिए लगा सकते हैं. अभी अपने नजदीकी Centre का पता लगाने के लिए नीचे दिए Button पर CLICK करें.• KYC Agent से संपर्क करे.
• आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी. अतः इन्हें साथ ले जाए
- Adhar Card, Voter ID Card
- Pan Card
- Registered Mobile no.
KYC वेरिफिकेशन के लिए खुद ही जाए किसी को handover ना करें. क्योंकि आपके Thumb Impression की भी जरूरत पड़ती है.
एक बार full KYC हो जाने के बाद आपके प्रोफाइल पर ब्लू Tick लग जाता है. यही फुल केवाईसी की पहचान है.
कुछ सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं. (FAQ)
Paytm से जुड़ी कुछ बातें लोगों को क्लीयर नहीं हो पाती है. और उसका जवाब लोग अक्सर इंटरनेट पर ढूंढते रहते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में Money Transfer कैसे करते हैं?
Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफेर नीचे दिये स्टेप्स के अनुसार करें.1 . App खोलें और पासबुक में जाए.
2. Send Money to Bank पर Click करें.
3. Transaction Amount और अकाउंट डिटेल्स इंटर करें.
4. Proceed पर क्लिक करें.
5. आपका ट्रांज़ैक्शन को complete हुआ.
Paytm Wallet में Money add कैसे करें?
इसके लिए नीचे दिये steps का पालन करें.1. App open करें और Passbook पर जाएं.
2. Wallet पर Tap करें.
3. Add Money to Paytm Wallet पर Tap करें.
4. Amount डाले और Add Money पर क्लिक करें.
5. अब ट्रांज़ैक्शन मोड़ सेलेक्ट करें – जिसमें Bank Account, Debit Card, Credit Card, Net Banking या BHIM UPI उपलब्ध हैं.
6. Account या Card Details डाले और Pay Securly पर दबायें.
7. मोबाइल नंबर पर आये OTP डाले.
8. अब पैसा वॉलेट में Add हो चुका है.
Paytm से किसी स्टोर पर pay कैसे करें?
नीचे दिये simple steps को follow करिये.1. एप ओपन करें.
2. QR Code Scan करें या Beneficiary का मोबाइल नंबर डाले.
3. Amount Entet करें और Wallet से pay करें.
पेटीएम का भाषा कैसे बदलें? – How to use Paytm in Hindi?
1. App Download करें और open करें.2. Profile picture पर tap करें.
3. Choose Your Language पर tap करें.
4. अपनी भाषा चुनें और Continue पर क्लिक करें.
Paytm Password Reset/Change कैसे करें?
1. My Security Setting पर जाए2. Change Password सेलेक्ट करें.
3. अपना पासवर्ड डाले
4. नया पासवर्ड डाले और उसको एक बार और डालकर confirm करें. और Save पर Tap करें.
Paytm Customer Care Helpline Numbers
1. Bank, Wallet और Payment – 0120-4456-4562. Movie और Event Ticket – 0120-4728-728
3. Paytm Mall Shopping Order – 0120-4606060
4. Travel Ticket – 0120-4880-880
जरुर पढ़िये :
»Paytm Payment Bank क्या है?
»Paytm for Business क्या है?
»Paytm Mall क्या है?
Paytm App से Online पैसे कैसे कमाए?
Paytm से पैसे कमाने के कई तरीके है. आइये जानते हैं Paytm पैसे कैसे कमाएं? इसके तरीके.» YouTube से पैसे कैसे कमाए?

Free Cashback द्वारा
Paytm अपने users को लगभग हर ट्रांज़ैक्शन, रिचार्ज या बिल पैमेंट पर Cashback जरुर ही देता है. कैशबैक ऑफर्स के कारण ही यह एप इतना ज्यादा मशहूर हुआ है. Cashback पाने के लिए आपको इसपर उपलब्ध offers को Activate करनी पड़ती है. कभी कभी स्वयं भी Apply हो जाता है. बहुत लोगों को इन औफर्स का पता ही नहीं होता है. इसलिए आप जब भी PayTM से कोई ट्रांज़ैक्शन करें तो इन offers को Activate जरुर कर ले. इससे भले ही ज्यादा पैसे नही कमा सकते परंतु अपने पैसे बचा जरुर लेते हैं.Promocodes और Discount Coupons
Paytm से पैसे कमाने का दूसरा आसान तरीका है. Promocodes तो इस एप पर ही मौजूद रहते हैं. तो उसको Activate करके आप काशबक तथा डिस्काउंट पा सकते हैं.डिस्काउंट कूपन का तो आपको पता ही होगा. इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं, जहाँ से आप Discount Coupons लेकर पैसे कमा सकते हैं. कभी कभी किसी वस्तु के खरीदारी पर भी Discount Coupons मिल जाते हैं. जो Paytm से pay करने पर ही मिलते हैं.
Paytm Cash Earning Gaming App के द्वारा
अगर आपको games खेलना पसंद है तो Paytm First Games से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको इसपर game खेलना होगा. और हर winning के साथ आपको मिलते हैं instant Cash.और भी बहुत सारे ऐसे Applications मौजूद हैं. जहाँ गेम खेलकर या simple tasks को पुरा करके Instant Paytm Cash कमा सकते हैं.
पेटीएम का उत्पाद बेचकर के (Reselling)
Reselling Apps का नाम तो आपने जरुर सुना होगा. ऐसे Apps जिनपर मौजूद उत्पादों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इसमे आप जो भी समान किसी को बेचते हैं, उसपर खुद से ही मुनाफा तय करते हैं. Paytm भी यह सेवा प्रदान करता है. जिससे आप इसपर मौजूद समानो को बेचकर पैसे कमाएं.अपना उत्पाद बेचकर (Seller Partner)
Amazon, Flipcart की तरह Paytm भी एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, आपके अपने वस्तुओं को ऑनलाइन बेचने के लिए. अगर आप एक दुकानदार है या आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं, तो उसे इसकी सहायता से online बेच सकते हैं. इस प्रकार आपको अपना उत्पाद बेचने कहीं जाना नही पड़ता और आपको एक online platform भी मिल जाता है पैसे कमाने के लिए.Affiliate Marketing से
इसके बारे में तो आपको पता होगा. अगर आप Affiliate Marketing नहीं जानते हैं तो मेरा आर्टिकल जरुर पढ़िये. मैंने इससे रिलेटेड एक जबरदस्त आर्टिकल लिखा है.जिस तरह लोग Amazon, Flipcart आदि के Affiliate Program से पैसे कमाते हैं. उसी प्रकार आप Paytm के Affiliate Program से भी पैसे कमा सकते हैं. Affiliate Marketing का मतलब होता है दूसरों का समान बेचवाकर कमिशन कमाना.
तो इसपर उपलब्ध समनो को बिकवाकर भी पैसे बहुत अच्छे पैसे कमाया जा सकता है. इसके लिए आपको paytm का एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ेगा. इसके बाद प्रोडक्ट के लिंक को Affilate link में बदलकर सोशल मिडिया पर शेयर करें. जब लोग इस लिंक से कोई समान खरीदेंगे तो आपको कमिशन मिलेगा.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें